In a world full of traitors and manipulators, Decency can be the clarion call for the CATASTROPHE !
Saturday, June 26, 2021
Monday, June 14, 2021
#HeSheStory
"Cheer-Up, it’ll be alright
eventually", he said !
"And who's going to fix it for
me ??", she asked in exasperation.
Holding back for a while, he
said "Maybe someone who's as broken as you, as soulful as you, as
imperfectly perfect.... ! "
Stopping him midway, she screamed with dejection, "Isn't it going to be terribly difficult to move on !"
"It is but I’ve reservations
booked only for myself for this journey", he jokingly laughed.
With tears rolling down her eyes, she stormed out of ICU ward.
He never spoke back again, She never heard him again !
Saturday, June 12, 2021
Raabta-e-Muntazar !
वो अहले सुबह के ख़्वाब-सी सुकून हो तुम,
ख्यालों की हद को बेहद कर दो, वो हक़ीकत हो तुम !
तुम्हारी बेलफ्ज़ बातों में भी एक अजब-सी नरमाहट है...
ख़ामोशियों को भी आवाज़ दे दे, कुछ ऐसी नज़ाकत है !
वो जो ज़ुल्फों की आग़ोश में हैं झुमके तुम्हारे,
लगता जैसे बादलों में से छुपकर है वो चाँद निहारे ।
हैरान हूँ तेरे रुख़सार में वाबस्ता नूर देखकर,
कुछ इस कदर हसीन है...जैसे पत्तियों से सरकती हो बारिशों की बूँद लेकर !
ख्यालों की हद को बेहद कर दो, वो हक़ीकत हो तुम !
तुम्हारी बेलफ्ज़ बातों में भी एक अजब-सी नरमाहट है...
ख़ामोशियों को भी आवाज़ दे दे, कुछ ऐसी नज़ाकत है !
वो जो ज़ुल्फों की आग़ोश में हैं झुमके तुम्हारे,
लगता जैसे बादलों में से छुपकर है वो चाँद निहारे ।
हैरान हूँ तेरे रुख़सार में वाबस्ता नूर देखकर,
कुछ इस कदर हसीन है...जैसे पत्तियों से सरकती हो बारिशों की बूँद लेकर !
Sunday, July 26, 2020
Let's Feel Again !
चलो फिर से हम वही ख़ता करते हैं..
सौदा दिलों का फिर से एक दफ़ा करते हैं !
बिखरे हुए अरमानों के टुकड़े उठाते हैं,
क्यों ना एक ख़्वाब फिर से हम मिलकर सजाते हैं ?
आँखों की जानिब कहानियां एक दूसरे को सुनाते हैं,
लफ़्ज़ों के बग़ैर ही एक दूसरे के दिल में उतर जाते हैं !
ख़ामियां तो हज़ारों हैं हम में, सुनो ना....
उन ख़ामियों में ही अपने इश्क़ की जगह बनाते हैं !
~ सत्यवीर
सौदा दिलों का फिर से एक दफ़ा करते हैं !
बिखरे हुए अरमानों के टुकड़े उठाते हैं,
क्यों ना एक ख़्वाब फिर से हम मिलकर सजाते हैं ?
आँखों की जानिब कहानियां एक दूसरे को सुनाते हैं,
लफ़्ज़ों के बग़ैर ही एक दूसरे के दिल में उतर जाते हैं !
ख़ामियां तो हज़ारों हैं हम में, सुनो ना....
उन ख़ामियों में ही अपने इश्क़ की जगह बनाते हैं !
~ सत्यवीर
Monday, July 06, 2020
The Fault in Our Stars
चलो बस एक दफ़ा ये ख़ता करते हैं...
कुछ खामियाँ अपने सितारों की नहीं पढ़ते हैं !
क्या होगा जो ना मिलेंगे अपने सितारे
जो दिल मिलेंगे तो पूरे होंगे ख़्वाब हमारे !
कुछ खामियाँ अपने सितारों की नहीं पढ़ते हैं !
क्या होगा जो ना मिलेंगे अपने सितारे
जो दिल मिलेंगे तो पूरे होंगे ख़्वाब हमारे !
Thursday, March 05, 2020
Do Lafz...
वक़्त गुज़र चुका है तक़रीर का...
कि अब क़िस्मत की तहरीर बदलने की बारी है,
मसला फ़क़त ये नहीं कि क्या तदबीर है इन उलझनों का !
मुद्दा अब ये है की क्या तुझमें तक़दीर बदलने की खुमारी है ??
कि अब क़िस्मत की तहरीर बदलने की बारी है,
मसला फ़क़त ये नहीं कि क्या तदबीर है इन उलझनों का !
मुद्दा अब ये है की क्या तुझमें तक़दीर बदलने की खुमारी है ??
Sunday, July 08, 2018
Quote : 42
Ishq ka aaghaaz toh mehaz ek lafz se hua tha...
Anjaam aate-aate puri ibaarat muqammal ho chuki thi !
Anjaam aate-aate puri ibaarat muqammal ho chuki thi !
Saturday, June 23, 2018
yaad karta hun...!
उन दरख्तों की छांव ढूंढता हूं,
वो बेफिक्री की मुस्कान ढूंढता हूं !
...कश्तियां कागज़ की जब बनाई थी हमने,
वो गुज़रे हुए बचपन की खुशियां तमाम ढूंढता हूं !
वो बेफिक्री की मुस्कान ढूंढता हूं !
...कश्तियां कागज़ की जब बनाई थी हमने,
वो गुज़रे हुए बचपन की खुशियां तमाम ढूंढता हूं !
Friday, February 16, 2018
THAT......is LOVE !
A nexus that seeks no corroboration
A bond that defies all limitations
A talk that resonates countless reverberations
A walk that searches for an endless destination.....
THAT......is LOVE !
A bond that defies all limitations
A talk that resonates countless reverberations
A walk that searches for an endless destination.....
THAT......is LOVE !
Tuesday, January 30, 2018
Quote : 41
You will never understand what winning is if you have never felt what losing is all about !
Subscribe to:
Posts (Atom)