वो अहले सुबह के ख़्वाब-सी सुकून हो तुम,
ख्यालों की हद को बेहद कर दो, वो हक़ीकत हो तुम !
तुम्हारी बेलफ्ज़ बातों में भी एक अजब-सी नरमाहट है...
ख़ामोशियों को भी आवाज़ दे दे, कुछ ऐसी नज़ाकत है !
वो जो ज़ुल्फों की आग़ोश में हैं झुमके तुम्हारे,
लगता जैसे बादलों में से छुपकर है वो चाँद निहारे ।
हैरान हूँ तेरे रुख़सार में वाबस्ता नूर देखकर,
कुछ इस कदर हसीन है...जैसे पत्तियों से सरकती हो बारिशों की बूँद लेकर !
No comments:
Post a Comment