Friday, July 16, 2021

अपना generation बीमार है !

अपना Generation बीमार है,
विडम्बना बड़ी अपरम्पार है ।
चाहिए क्या Life से, उसे पता ही नहीं
Confusion में बस जिए जा रहा, समझकर ख़ुद को Sensible,
और हूं मैं एक Rebel, ये भी Illusion उसे हर बार है !

Parents से "Social Distancing" में रहता है
फिर भी Communication Gap ko रोता है
"They Never Understand Me" कहकर,
Happy Mother's day और Father's day वाली Formality bhi karta hai !

Likes & Followers का Number ही उसे Success लगता है
Lipsync और Cringe व्यवहार वाला भी ख़ुद को "Influencer" समझता है
Rude, Abusive और Judgemental होना काफ़ी Cool लगता है,
बिना Booze और Sutta के party करने वाला इसे Fool-sa दिखता है !

Culture & Tradition पर Wokism & Atheism भारी है...
कुछ के अंदर कीड़ा Pseudo Feminism ka,
तो कुछ के ऊपर Male Chauvinism की ‌‌ख़ुमारी है !
और "Marriage is such a boring concept" वालों के लिए
Hookups & Freedom का flawed idea ही बहुत क्रांतिकारी है !

Past में लटका कर पांव Future की planning करते हैं,
और "I have moved on" वाला झूठ कहकर Present को ही ठगते हैं
Trust & Loyalty पे ज्ञान देना समझते परम अधिकार हैं
पर Words & Actions को poles apart रखना ही सबसे उच्च विचार है !

Well...करता हूं ख़ुद को इससे closely relate
क्यूंकि हम भी तो इसी generation का part है
क्षमा प्रार्थी हूं यदि किसी को इस सत्य से परिहार है,
पर तुम मानो या ना मानो....
Guys, अपना generation सच में बहुत बीमार है !

Friday, July 09, 2021

Baad-e-Saba

इन जवाबों में आपकी गहराइयाँ ढूँढता हूँ...

जो कह ना सके लब वो कहानियाँ सुनता हूँ,

ना जाने कितने अफ़साने बयाँ करती हैं आपकी झुकी निगाहें...

इन अफ़सानों में ही आपके शख़्सियत की ख़ूबसूरती तमाम ढूँढता हूँ !